Sponsor Area
कारतूस
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
कर्नल कालिंज का खेमा जंगल में क्यों लगा हुआ था?
कर्नल कांलिज ने वज़ीर अली को गिरफ़्तार करने के लिए जंगल में खेमा लगाये हुए था।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
वज़ीर अली से सिपाही क्यों तंग आ चुके थे?
वज़ीर अली ने कई वर्षों से अंग्रेज़ों की आँख में धूल झोंककर उनकी नाक में दम कर रखा था। इसलिए वे वज़ीर अली से तंग आ चुके थे।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
कर्नल ने सवार पर नज़र रखने के लिए क्यों कहा?
कर्नल ने सवार पर नज़र रखने इसलिए कहा ताकि वे ये देख सके कि वह किस दिशा की तरफ़ जा रहा है और इससे उन्हें वज़ीर अली के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त हो सके।
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
सवार ने क्यों कहा कि वज़ीर अली की गिरफ़्तारी बहुत मुश्किल है?
सवार स्वयं वज़ीर अली था और अब तक उसे कोई पहचान नहीं पाया था साथ ही वह एक जाँबाज और बहादुर था जो की शत्रुओं को ललकार रहा था। इसलिए उसने कहा कि वज़ीर अली की गिरफ़्तारी बहुत मुश्किल है।
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series



