विश्व जनसंख्या - वितरण, घनत्व और वृद्धि

Question
CBSEHHIGEH12025273

जनसंख्या में परिवर्तन के घनात्मक प्रभाव कौन से है?

Solution

ह्रासमान जनसंख्या के धनात्मक प्रभाव :

  • भूमि व ससाधनों पर कम दबाव ।
  • मूलभूत ढांचे और आम सुविधाओं पर कम दबाव ।
  • उच्च प्रति व्यक्ति आय और बेहतर जीवन स्तर ।

बढ़ती जनसंख्या के घनात्मक प्रभाव :

  • मानव संसाधन के लिए वृहत अवसर ।
  • बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी ।
  • ससाधनों का बेहतर प्रयोग ।
  • जैव विविधता को नुकसान न पहुँचाना ।

Question
CBSEHHIGEH12025274

जनसंख्या वृद्धि किस प्रकार जनसंख्या वृद्धि दर से भिन्न है? किस स्थिति में यह प्राकृतिक जनसंख्या वृद्धि बन जाती है।

Solution

जनसंख्या वृद्धि:- समय के दो अंतरालो के बीच एक क्षेत्र विशेष में होने वाली जनसंरव्या में परिवर्तन को जनसंख्या की वृद्धि कहा जाता है।
जनसंख्या की वृद्धि दर:- यह जनसंख्या में परिवर्तन है जो प्रतिशत में व्यक्त किया जाता है।
जनसंख्या की प्राकृतिक वृद्धि:- किसी क्षेत्र विशेष मे दो समय अंतरालो में जन्म और मृत्यु के अंतर से बढ़ने वाली जनसंख्या।

Question
CBSEHHIGEH12025344

निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है?

  • अफ्रीका

  • एशिया

  • दक्षिण अमेरिका

  • उत्तर अमेरिका

Solution

A.

अफ्रीका

Question
CBSEHHIGEH12025345

निम्नलिखित में से कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?

  • अटाकामा

  • भूमध्यरेखीय प्रदेश

  • दक्षिण-पूर्वी एशिया

  • ध्रुवीय प्रदेश

Solution

C.

दक्षिण-पूर्वी एशिया