विश्व जनसंख्या - वितरण, घनत्व और वृद्धि

Question
CBSEHHIGEH12025273

जनसंख्या में परिवर्तन के घनात्मक प्रभाव कौन से है?

Solution

ह्रासमान जनसंख्या के धनात्मक प्रभाव :

  • भूमि व ससाधनों पर कम दबाव ।
  • मूलभूत ढांचे और आम सुविधाओं पर कम दबाव ।
  • उच्च प्रति व्यक्ति आय और बेहतर जीवन स्तर ।

बढ़ती जनसंख्या के घनात्मक प्रभाव :

  • मानव संसाधन के लिए वृहत अवसर ।
  • बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी ।
  • ससाधनों का बेहतर प्रयोग ।
  • जैव विविधता को नुकसान न पहुँचाना ।

Question
CBSEHHIGEH12025274

जनसंख्या वृद्धि किस प्रकार जनसंख्या वृद्धि दर से भिन्न है? किस स्थिति में यह प्राकृतिक जनसंख्या वृद्धि बन जाती है।

Solution

जनसंख्या वृद्धि:- समय के दो अंतरालो के बीच एक क्षेत्र विशेष में होने वाली जनसंरव्या में परिवर्तन को जनसंख्या की वृद्धि कहा जाता है।
जनसंख्या की वृद्धि दर:- यह जनसंख्या में परिवर्तन है जो प्रतिशत में व्यक्त किया जाता है।
जनसंख्या की प्राकृतिक वृद्धि:- किसी क्षेत्र विशेष मे दो समय अंतरालो में जन्म और मृत्यु के अंतर से बढ़ने वाली जनसंख्या।

Sponsor Area

Question
CBSEHHIGEH12025344

निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है?

  • अफ्रीका

  • एशिया

  • दक्षिण अमेरिका

  • उत्तर अमेरिका

Solution

A.

अफ्रीका

Sponsor Area

Question
CBSEHHIGEH12025345

निम्नलिखित में से कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?

  • अटाकामा

  • भूमध्यरेखीय प्रदेश

  • दक्षिण-पूर्वी एशिया

  • ध्रुवीय प्रदेश

Solution

C.

दक्षिण-पूर्वी एशिया