जनसंख्या में परिवर्तन के घनात्मक प्रभाव कौन से है?
ह्रासमान जनसंख्या के धनात्मक प्रभाव :
- भूमि व ससाधनों पर कम दबाव ।
- मूलभूत ढांचे और आम सुविधाओं पर कम दबाव ।
- उच्च प्रति व्यक्ति आय और बेहतर जीवन स्तर ।
बढ़ती जनसंख्या के घनात्मक प्रभाव :
- मानव संसाधन के लिए वृहत अवसर ।
- बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी ।
- ससाधनों का बेहतर प्रयोग ।
- जैव विविधता को नुकसान न पहुँचाना ।