वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था

Question
CBSEHHISSH10018722

कल्पना कीजिए कि आपको अपनी यात्रा के दौरान पीने के लिए पानी की पैक बोतल खरीदनी पड़ी है। इसकी गुणवत्ता के प्रति आश्वस्त होने के लिए आप कौन सा शब्द चिन्ह (लोगो) देखना चाहोगे?

Solution

हम अपनी यात्रा के दौरान पीने के लिए पानी की पैक बोतल खरीदनी पड़ती है। इसकी गुणवत्ता के प्रति आश्वस्त होने के लिए हम आई. एस. आई. शब्द चिन्ह (लोगो) देखना चाहते हैं।

Question
CBSEHHISSH10018735

'भारत में 1991 से विदेश व्यापार और विदेशी निवेश पर से अवरोधों को काफी हद तक हटा दिया गया था।' इस कथन को न्यायसंगत ठहराइए।

Solution

विदेशी व्यापार और विदेशी निवेश पर से अवरोध को हटाया -
(i) विदेशी व्यापार और विदेशी निवेश पर से अवरोधों को अंशतः हटा दिया गया।
(ii) वस्तुओं का आयत और निर्यात सुगमता से किया जा सका।
(iii) वस्तुओं की गुणवत्ता में सुधार हो सका।
(iv) विदेशी कम्पनियाँ अपने यहाँ फैक्टरी और कार्यालय खोल सकीं।
(v) भारतीय उत्पादकों के लिए विश्व के उत्पादकों से प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिला।

Question
CBSEHHISSH10018745

वैश्वीकरण किसे कहते हैं? वैश्वीकरण की प्रिक्रिया को प्रोन्नत करने में बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भूमिका का वर्णन कीजिए।

Solution

वैश्वीकरण और वैश्वीकरण की प्रक्रिया को प्रोन्नत करने में बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भूमिका -
वैश्वीकरण विभिन्न देशों के बीच परस्पर सम्बन्ध और तीव्र एकीकरण की प्रक्रिया है।
बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भूमिका -
(i) मानव शक्ति का अधिकार प्रवाह
(ii) निवेश
(iii) प्रौद्योगिकी
(iv) वस्तुओं
(v) सेवाओं
(vi) अद्यतन शिक्षा