क्रियाकलाप 13.7 में हमारे विचार से छड़ AB का विस्थापन किस प्रकार प्रभावित होगा यदि
(i) छड़ AB में प्रभावित विद्युत् धारा में वृद्धि हो जाए;
(ii) अधिक प्रबल नाल चुम्बक प्रयोग किया जाए; और
(iii) छड़ AB की लम्बाई में वृद्धि कर दी जाए?
(i) यदि छड़ AB में प्रभावित विद्युत् धारा में वृध्दि हो जाए तो चुम्बकीय क्षेत्र में वृद्धि होगी जिससे छड़ पर लगाए गए बल में वृद्धि हो जाएगी और छड़ का विस्थापन बढ़ जाएगा।
(ii) जब प्रबल नाल चुम्बक का प्रयोग किया जाए तो चुम्बकीय क्षेत्र में वृद्धि हो जाएगी जिससे छड़ AB पर लगने वाले बल में वृद्धि होगी और छड़ का विस्थापन बढ़ जाएगा।
iii) यदि छड़ AB की लम्बाई में वृद्धि कर दी जाए तो चुम्बकीय क्षेत्र में वृद्धि होगी ( चुम्बकीय क्षेत्र विद्युत् चालक की लम्बाई के सीधे अनुपातित होती है ) जिससे छड़ पर लगने वाले बल में वृद्धि होगी और छड़ का विस्थापन बढ़ जाएगा।