विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव

Question
CBSEHHISCH10015281

चुम्बक के निकट लाने पर दिक्सूचक की सुई विक्षेपित क्यों हो जाती है?

Solution

जब एक छड़ चुम्बक दिक्सूचक के समीप लाया जाता है तो दिक्सूचक सुई विक्षेपित होती है। चुम्बक का चुंबकीय क्षेत्र दिक्सूचक के उत्तरी व दक्षिणी ध्रुवों पर बराबर व विपरीत बल लगता है। यह दोनों मिलकर युगल बल बनते हैं जो दिक्सूचक की सुई को विक्षेपित करते हैं।

Question
CBSEHHISCH10015282

किसी छड़ चुम्बक के चारों ओर की चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं खींचिए।

Solution


चित्र: छड़ चुम्बक के चारों ओर की चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं।

Question
CBSEHHISCH10015283

चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के गुणों की सूची बनाइए।   

Solution

चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के गुण: 
(i) ये रेखाएं बंद वक्र रेखाएं होती हैं जो उत्तरी ध्रुव से उत्पन्न होती हैं और दक्षिणी ध्रुव तक जाती हैं, जो चुम्बक के भीतर से होती हुईं फिर उत्तरी ध्रुव की ओर जाती हैं।

(ii) चुम्बकीय रेखाएं कभी एक दूसरे को प्रतिच्छेद नहीं करती। 

(iii) चुम्बकीय रेखाएं चुम्बकीय क्षेत्र की मज़बूती को दर्शाती हैं। जहाँ चुम्बकीय क्षेत्र की रेखाएं अपेक्षाकृत अधिक निकट होती हैं वहां चुम्बकीय बल अधिक होता है। 

(iv) क्षेत्रीय रेखाएं लम्बाई में संकुचित होती हैं और चुम्बक के पार्श्वबद्ध विस्तारित होती हैं। 

Question
CBSEHHISCH10015284

दो चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं एक दुसरे को प्रतिच्छेद क्यों नहीं करतीं?

Solution

दो चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं कभी एक दुसरे को प्रतिच्छेद नहीं करतीं। यदि वे कभी एक दुसरे को प्रतिच्छेद करेंगी तो प्रतिच्छेद के बिंदु पर चुम्बकीय क्षेत्र की दो दिशाएं हो जाएंगी जो कि असंभव है।