लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत् धारा का मान-
-
बहुत काम हो जाता है।
-
परिवर्तित नहीं होता।
-
बहुत अधिक बढ़ जाता है।
-
निरंतर परिवर्तित होता है।
लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत् धारा का मान-
बहुत काम हो जाता है।
परिवर्तित नहीं होता।
बहुत अधिक बढ़ जाता है।
निरंतर परिवर्तित होता है।
निम्नलिखित प्रकथनों में कौन सा सही है तथा कौन सा गलत है इसे प्रकथन के सामने अंकित कीजिये-
A.
विद्युत् मोटर यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में रूपांतरित करता है।
B.
विद्युत् जनित्र विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है।
C.
किसी लम्बी वृत्ताकार विद्युत् धारावाही कुंडली के केंद्र पर चुम्बकीय क्षेत्र समांतर सीधी क्षेत्र रेखाएँ होता है।
D.
हरे विद्युतरोधन वाला तार प्रायः विद्युन्मय तार होता है।
A. गलत
B. सही
C. सही
D. गलत
(a) विद्युत् मोटर विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
(b) सही।
(c) सही।
(d) हरे विद्युतरोधन वाला तार भू-तार होता है।
चुम्बकीय क्षेत्र के तीन स्त्रोतों की सूची बनाइए।
चुम्बकीय क्षेत्र के तीन स्त्रोत:
1. स्थायी चुम्बक,
2. विद्युत् चुम्बक और
3. पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र।
किसी चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित विद्युत् धारावाही चालक पर आरोपित बल कब अधिकतम होता है?
किसी चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित विद्युत् धारावाही चालक पर आरोपित बल तब अधिकतम होता है जब चालक में प्रवाहित विद्युत् धारा की दिशा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा के लम्बवत होती है। (यानी जब दोनों के बीच का कोण 90 डिग्री होता है)।
Sponsor Area
Mock Test Series