विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव

Question
CBSEHHISCH10015305

लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत् धारा का मान-

  • बहुत काम हो जाता है।

  • परिवर्तित नहीं होता। 

  • बहुत अधिक बढ़ जाता है।

  • निरंतर परिवर्तित होता है।

Solution

Question
CBSEHHISCH10015306

निम्नलिखित प्रकथनों में कौन सा सही है तथा कौन सा गलत है इसे प्रकथन के सामने अंकित कीजिये-

A.

विद्युत् मोटर यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में रूपांतरित करता है।

B.

विद्युत् जनित्र विद्युत् चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है।

C.

किसी लम्बी वृत्ताकार विद्युत् धारावाही कुंडली के केंद्र पर चुम्बकीय क्षेत्र समांतर सीधी क्षेत्र रेखाएँ होता है।

D.

हरे विद्युतरोधन वाला तार प्रायः विद्युन्मय तार होता है। 

Solution

A. गलत
B. सही
C. सही
D. गलत

(a) विद्युत् मोटर विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
(b) सही।
(c) सही।
(d) हरे विद्युतरोधन वाला तार भू-तार होता है। 

Question
CBSEHHISCH10015307

चुम्बकीय क्षेत्र के तीन स्त्रोतों की सूची बनाइए।

Solution

चुम्बकीय क्षेत्र के तीन स्त्रोत:
1. स्थायी चुम्बक, 
2. विद्युत् चुम्बक और  
3. पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र। 

Question
CBSEHHISCH10015308

किसी चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित विद्युत् धारावाही चालक पर आरोपित बल कब अधिकतम होता है?

Solution

किसी चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित विद्युत् धारावाही चालक पर आरोपित बल तब अधिकतम होता है जब चालक में प्रवाहित विद्युत् धारा की दिशा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा के लम्बवत होती है। (यानी जब दोनों के बीच का कोण 90 डिग्री होता है)।